किस वजह से न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर इन्फोसिस के ADR में आई 57% की भारी उछाल?
इन्फोसिस के ADR में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को 57% की उछाल आई। ट्रेडर्स के मुताबिक, एक संस्थागत लैंडर ने बाज़ार में उधार दिए गए ADRs को अचानक रिकॉल कर लिया जिससे उपलब्ध शेयरों की संख्या घट गई और शॉर्ट-पोजीशन वाले ट्रेडर्स ने नुकसान से बचने के लिए तेज़ी से खरीदारी की जिससे कीमतें उछलकर $30 तक पहुंच गईं।