किस हाथ से ज़्यादा करते हैं काम, वह बताता है कैसी है आपकी मेंटल हेल्थ: स्टडी
एक नए अध्ययन के मुताबिक, दाहिने हाथ की तुलना में बाएं हाथ से काम करने वाले लोगों में ऑटिज़्म, स्किट्ज़ोफ्रेनिया, एडीएचडी और बौद्धिक विकलांगता जैसी मेंटल हेल्थ कंडीशन की आशंका 1.5 गुना अधिक होती है। स्टडी के अनुसार, जो लोग दोनों हाथों का उपयोग करते हैं, उनमें इस प्रकार की मानसिक और न्यूरोडेवलपमेंट हेल्थ कंडीशन का जोखिम अधिक पाया गया।