किसने बनाई थी 'लिम्‍का'?, फॉर्मूला मिलते ही देश में लग गई थी इमरजेंसी

कोका-कोला ने खुलासा किया है कि उसका प्रोडक्‍ट 'लिम्‍का' अब ₹2,800 करोड़ का ब्रैंड बन चुका है। लिम्का की शुरुआत भारतीय बिज़नेसमैन रमेश चौहान ने की थी। उन्होंने इसका फॉर्मूला 1970 में खोजा था लेकिन फैक्‍ट्री में इसका उत्‍पादन करने से पहले देश में इमरजेंसी लग गई थी जिसके खत्‍म होने के बाद 1977 में इसका उत्‍पादन शुरू किया गया।

Load More