कोहली हैं वनडे में सबसे तेज़ 8000, 9000, 10000, 11000, 12000, 13000 व 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली रविवार को वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ (287 पारियों में) 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने। कोहली वनडे में सबसे तेज़ 8,000, 9,000, 10,000, 11,000, 12,000 और 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। उन्होंने वनडे में इन उपलब्धियों को हासिल करने के लिए क्रमश: 175, 194, 205, 222, 242 और 267 पारियां लीं।