कंगना ने शेयर किया उनकी तारीफ करतीं सोमी अली का वीडियो, कहा- आपकी सच्चाई मेरे अंदर है
अभिनेत्री कंगना रनौत ने सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड व पूर्व अभिनेत्री सोमी अली का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह न्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने को लेकर कंगना की तारीफ करतीं दिख रही हैं। कंगना ने कहा, "मेरे पास उन लोगों के पंख और जोश है जिन्होंने मुझसे पहले चुपचाप चीज़ें सहीं। मेरे अंदर आपकी आवाज़ है...आपकी सच्चाई है।"