कंटेंट निगरानी के लिए बोर्ड बनाएगी फेसबुक, ज़करबर्ग को भी मानना होगा इसका फैसला

फेसबुक की कंटेंट पर निगरानी रखने के लिए वैश्विक स्तर पर 40 लोगों को मिलाकर एक स्वतंत्र बोर्ड बनाने की योजना है। इसके बाद यूज़र्स कंटेंट संबंधी अपील फेसबुक के सामान्य चैनलों के बजाय सीधे इस बोर्ड को कर सकेंगे। फेसबुक सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने कहा, "मेरे या अन्य किसी के असहमत होने पर भी इसका फैसला मानना अनिवार्य होगा।"

Load More