कई घंटों तक ज़्यादा काम करने से बदल सकती है मस्तिष्क की संरचना: स्टडी
ऑक्यूपेशनल ऐंड एनवायर्नमेंटल मेडिसिन नामक पत्रिका में छपी स्टडी में पाया गया है कि कई घंटों तक ज़्यादा काम करने (प्रति सप्ताह 52 घंटे/उससे अधिक) से मस्तिष्क की संरचना बदल सकती है। स्टडी के मुताबिक, 'ज़्यादा काम' करने से प्रॉब्लम-सॉल्विंग और मेमरी से जुड़े दिमाग के हिस्से प्रभावित हो सकते हैं और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।