कई देशों में बच्चे पैदा करने पर मिल रही है मोटी रकम, घटती जनसंख्या है चिंता का कारण

चीन, रूस, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई विकसित देशों में घटती जन्म दर और बढ़ती बुजुर्ग आबादी के चलते सरकारें अब नागरिकों को बच्चे पैदा करने पर आर्थिक मदद दे रही हैं। मकसद है भविष्य में श्रमबल की कमी को रोकना। माता-पिता को नकद राशि, भत्ते और सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि जन्म दर बढ़ाई जा सके।

Load More