कई मोबाइल नंबरों पर नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे UPI लेनदेन, जानें क्या है कारण
भारत सरकार ने डिजिटल पेमेंट फ्रॉड को रोकने के लिए कई मोबाइल नंबरों को ‘जोखिम भरा’ मानते हुए उन पर यूपीआई लेनदेन ब्लॉक करना शुरू किया है। ये वैसे नंबर हैं जिन पर साइबर फ्रॉड की शिकायत मिली है, संदिग्ध लेनदेन पाए गए हैं, नकली क्यूआर कोड बनाए गए, बार-बार डिवाइस बदले गए या गलत केवाईसी दी गई।