कई युगों तक याद रखा जाएगा: RCB फैंस के कोहली को 'सफेद जर्सी' ट्रिब्यूट देने को लेकर भोगले
आरसीबी के 17 मई (शनिवार) को केकेआर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच में आरसीबी के प्रशंसकों ने दर्शकों से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली के सम्मान में 'सफेद जर्सी/सफेद टीशर्ट' पहनकर आने का अनुरोध किया है। कमेंटेटर हर्षा भोगले ने 'X' पर लिखा है, "यह अविश्वसनीय होगा और कई युगों तक याद रखा जाएगा।"