कट्टरपंथियों ने मेरे बाल काट दिए, बोले- मोदी ने तुम्हें नहीं बुलाया?: बांग्लादेश की सीनियर वकील
बांग्लादेश की सीनियर महिला वकील तूरीन अफरोज़ ने 'आज तक' को बताया है कि हाल ही में भड़की हिंसा के दौरान कुछ कट्टरपंथी उनके घर में घुस आए थे और उन्होंने उन्हें कई यातनाएं दी थीं। उन्होंने बताया कि कट्टरपंथियों ने उनके बाल काट दिए थे और उनसे '(भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी ने तुम्हें नहीं बुलाया?' कहा था।