कटिहार केंद्रीय विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का सीएटीसी फोर कैंप शुरू
कटिहार के केंद्रीय विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का दस दिवसीय सीएटीसी फोर कैंप का उद्घाटन 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के कमांडिग ऑफिसर कर्नल अमित सहगल ने रविवार को किया। इस कैंप में प्रात:कालीन सत्र में कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के ड्रिल प्रैक्टिस कराए गए जिसमें छात्र के साथ छात्राएं भी शामिल हुईं। इसमें कुल 484 कैडेट्स ने हिस्सा लिया।