कटिहार रेल एसपी की बैठक, अधिकारियों को मुस्तैद रहने के दिए आदेश
कटिहार के रेल एसपी दिलीप कुमार मिश्रा ने सोमवार को मासिक अपराध नियंत्रण बैठक में रेल पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को रेल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रेल एसपी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को नशाखुरानी, शराबबंदी व चोरी आदि घटनाओं को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा।