कतर में आराम की ज़िंदगी छोड़ भारत में आकर बसा युवक, वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

कतर के 17-वर्षीय युवक मोहम्मद जुएतम ने कहा कि वह आराम की ज़िंदगी छोड़कर कारोबार बनाने के लिए भारत में बस गया है। उसने एक वीडियो में वंचित लोगों को दिखाकर कहा कि भारत में हर कोई अपने आप में व्यवसायी है और 10-10 घंटे काम करता है। लोगों ने कहा कि वह भारत के नकारात्मक पहलू दिखा रहा है।

Load More