कथा के लिए ₹50 लाख लेते हैं, धीरेंद्र शास्त्री को घर बुलाने की किसी की हैसियत नहीं: अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इटावा में 2 कथावाचकों के साथ हुई बदसलूकी के मामले के बीच बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कई कथावाचक ₹50 लाख लेते हैं। अखिलेश ने कहा, "किसी की हैसियत है कि धीरेंद्र शास्त्री को बुला ले अपने घर कथा के लिए, अंडर टेबल लेगा वो बाबा पैसे।"