कनाडा में PM मोदी के पोस्टर को लात मारते दिखे सिख बच्चे, सांसद बोले- उनमें भरी जा रही नफरत
कनाडा में भारतीय तिरंगे का अपमान होने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर्स को लातें मारते बच्चों का वीडियो सामने आया है। राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह ने कहा, "दुखद है कि...मासूम दिलों में उम्मीद के बजाय नफरत भरी जा रही है।" दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिरसा ने कहा, "हर सिख व्यक्ति यह देखकर परेशान और शर्मिंदगी महसूस कर रहा है।"