कनाडा में झील से मिला भारतीय छात्र का शव, 1 महीने पहले ही गया था पढ़ने
हैमिल्टन (कनाडा) में एक झील से 20-वर्षीय भारतीय छात्र साहिल कुमार का शव बरामद हुआ है। साहिल के परिवार ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। बकौल परिवार, उसकी डूबने से मौत नहीं हो सकती क्योंकि उसे तैरना आता था। साहिल, हरियाणा के भिवानी का रहने वाला था और एक महीने पहले ही पढ़ाई के लिए कनाडा गया था।