कनाडा में भारतीय व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 15 राउंड की गई फायरिंग
कनाडा के मिसिसॉगा में एक 50 वर्षीय भारतीय मूल के व्यवसायी हरजीत सिंह ढड्डा की उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ढड्डा अपनी कार के पास खड़े थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उनपर 15-16 राउंड फायरिंग कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 30 वर्ष पहले भारत से कनाडा गए थे।