कनाडा में बंद पड़े आवासीय स्कूल में 751 लोगों की कब्रें मिलीं

कनाडा के मूल निवासी लोगों के समूह 'फर्स्ट नेशन्स' ने बताया है कि सेसकैचुवान प्रांत में उन्हें एक बंद पड़े आवासीय स्कूल में 751 लोगों की अचिह्नित कब्रें मिली हैं। कनाडा में एक महीने के भीतर बंद पड़े स्कूल में कब्रों के मिलने का यह दूसरा मामला है। फर्स्ट नेशन्स ने इसे 'भयानक और चौंकाने वाली खोज' बताया है।

Load More