कन्फर्म्ड वेब चेक-इन वाले यात्रियों को ही होगी एयरपोर्ट पर प्रवेश की अनुमति: सरकार
सरकार द्वारा हवाई यात्रा के लिए जारी सामान्य दिशानिर्देशों के अनुसार, कन्फर्म्ड वेब चेक-इन वाले यात्रियों को ही एयरपोर्ट पर प्रवेश की अनुमति होगी और काउंटरों पर कोई फिज़िकल चेक-इन की सुविधा नहीं होगी। विमानन कंपनियां उड़ान के दौरान कोई मील उपलब्ध नहीं कराएंगी। बतौर दिशानिर्देश, "पहले दिन सीमित परिचालन (करीब एक-तिहाई) की अनुमति होगी।