कप्तान के रूप में रोहित शर्मा व विराट कोहली का मिलाजुला रूप होंगे शुभमन गिल: जॉस बटलर
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉस बटलर ने कहा है, "शुभमन गिल प्रभावशाली खिलाड़ी है। जब वह बोलते हैं तो काफी शांत और संतुलित रहते हैं।" उन्होंने कहा, "गिल में बहुत जुनून है। मुझे लगता है कि टेस्ट कप्तान के रूप में वह विराट कोहली और रोहित शर्मा का मिलाजुला रूप होंगे। कोहली बहुत आक्रामक थे...जबकि...रोहित में गजब का जुझारूपन था।"