कपिल देव ने 'पटौदी ट्रॉफी' का नाम बदलने पर उठाए सवाल, फैसले को बताया अजीब
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज़ का नाम 'पटौदी ट्रॉफी' की जगह 'ऐंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, "यह थोड़ा अजीब लगता है। क्या ऐसा भी होता है? लेकिन यह ठीक है, क्रिकेट में सब कुछ चलता है।" इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इसको लेकर सवाल उठाए थे।