कपल ने ₹1 लाख में नागपुर में बेचा अपना 5 दिन का बच्चा

नागपुर पुलिस (महाराष्ट्र) ने 5 दिन के बच्चे के परिजनों समेत 6 लोगों को बच्चे को एक निसंतान कपल को ₹1 लाख में बेचने को लेकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि बच्चा खरीदने वाला कपल उसे गोद लेने की कानूनी प्रकिया नहीं चाहता था और उसने 1 लाख में उसका सौदा कर लिया।

Load More