'कपूर्स' के बीच अकेली 'भट्ट' नहीं रहना चाहती: अपने नाम में कपूर जोड़ने की पुष्टि कर आलिया
ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 'मिड-डे' को दिए इंटरव्यू में 'क्या आप कानूनी तौर पर अपने नाम में कपूर जोड़ेंगी' सवाल पर कहा है, "मैं ऐसा करने वाली हूं...और मैं ऐसा करने में खुश हूं।" उन्होंने अपना नाम 'आलिया भट्ट कपूर' करने को लेकर कहा, "जब सभी कपूर साथ में यात्रा कर रहे हों...तो मैं अकेली 'भट्ट' नहीं रहना चाहती।"