कब नज़र आएगा अक्टूबर माह में दिखने वाला पूर्ण चंद्रमा और कैसे इसका नाम पड़ा 'हंटर मून'?
नासा के मुताबिक, अक्टूबर में दिखने वाला पूर्ण चंद्रमा 17 तारीख को नज़र आएगा। ओल्ड फार्मर्स पंचांग के मुताबिक, अक्टूबर में दिखने वाले पूर्ण चंद्रमा को हंटर मून कहा जाता है क्योंकि इस सीज़न में पहले जानवरों का शिकार होना शुरू होता था। शिकार की परंपरा और ठंड के लिए मांस रखने के चलते इसका नाम हंटर मून पड़ गया।