कभी ऐसा नहीं हुआ कि हमने पूरा दिन या रात साथ में बिताए हों: शम्मी कपूर से रिश्ते पर मुमताज़
ऐक्ट्रेस मुमताज़ ने शम्मी कपूर संग रिलेशनशिप को लेकर कहा है, "मैं कभी अकेले शूटिंग पर नहीं जाती थी, मां हमेशा मेरे साथ होती थीं इसलिए कभी ऐसा नहीं हुआ कि हमने (मुमताज़ व शम्मी) पूरे-पूरे दिन और रात साथ में बिताए हों।" वहीं, ब्रेकअप पर उन्होंने कहा कि शम्मी के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बहू काम करे।