कभी-कभी समझा करो: पत्नी शूरा की प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच पैपराज़ी से अरबाज़ खान

अभिनेता-फिल्ममेकर अरबाज़ खान अपनी पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच हाल ही में मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए जिसका वीडियो सामने आया है। इस दौरान गाड़ी में बैठ रहीं शूरा को देखकर एक पैपराज़ी ने कहा- "जाने दो।" इस पर अरबाज़ ने मुस्कुराते हुए कहा, "आप लोग भी जाने दो...कभी-कभी समझा करो।"

Load More