कम या लंबी अवधि के पर्सनल लोन में से कौनसा विकल्प है सही?

1-3 साल की कम अवधि वाले पर्सनल लोन में अधिक ईएमआई और कम ब्याज देना होता है जबकि 4 से 7 साल वाले लंबी अवधि के लोन में किस्त की राशि कम लेकिन ब्याज बढ़ जाता है। बड़ी किस्त जमा कर पाने वालों के लिए कम अवधि और सस्ती ईएमआई वालों को लिए लंबी अवधि के पर्सनल लोन सही हैं।

Load More