कमज़ोर वैश्विक संकेतों के कारण गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स व निफ्टी
गुरुवार को मज़बूत इंट्रा-डे पुलबैक के कारण हरे निशान पर बंद होने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने तक सेंसक्स 365 अंक गिरकर 80,258 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी में 113 अंक की गिरावट थी। बकौल एक्सपर्ट्स, अमेरिकी टैरिफ को लेकर जारी तनाव के कारण शेयर बाज़ार में दबाव जारी है।