कमल हासन व आयुष्मान खुराना को ऑस्कर अकैडमी से मिला सदस्यता का न्योता
भारतीय अभिनेता कमल हासन, आयुष्मान खुराना व लेखिका पायल कपाड़िया समेत दुनियाभर के 534 कलाकारों को ऑस्कर अकैडमी से सदस्यता का न्योता मिला है। इनमें एरियाना ग्रांडे और जिमी किमेल जैसे हॉलीवुड सितारे शामिल हैं। अगर सभी लोग सदस्यता स्वीकार करते हैं तो अकैडमी में सदस्यों की संख्या 11,120 हो जाएगी व मतदान करने वाले की संख्या 10,143 हो जाएगी।