कमज़ोर मार्केट में भी NTPC के शेयर ग्रीन, कंपनी का ₹18000 करोड़ जुटाने का प्रस्ताव है तैयार

सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी के शेयर कमज़ोर मार्केट के बावजूद हरे निशान पर हैं। मंगलवार को सुबह 9:45 बजे एनटीपीसी के शेयर ₹336.35 पर कारोबार करते नज़र आए। गौरतलब है, एनटीपीसी ₹18,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है जिस पर बोर्ड की अगली बैठक में फैसला होगा। बकौल रिपोर्ट्स, यह फंड बॉन्ड्स के ज़रिए जुटाया जाएगा।

Load More