करुण नायर ने इस धर्म की लड़की से की है शादी, भारत में एक लाख भी नहीं है आबादी

आईपीएल में करीब 7 साल बाद अर्धशतक जड़ने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ करुण नायर ने 2020 में सनाया टंकरीवाला से शादी की थी। सनाया पारसी धर्म से ताल्लुक रखती हैं। करुण और सनाया के 2 बच्चे भी हैं। गौरतलब है, 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत में पारसी धर्म के 57,264 लोग रहते हैं।

Load More