कर्नाटक की गुफा में मिली महिला के निर्वासन पर HC ने लगाई अस्थाई रोक
कर्नाटक हाईकोर्ट ने गोकर्ण की गुफा में रहती मिली रूस की महिला नीना कुटीना के निर्वासन पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस एस सुनील दत्त ने कहा कि महिला को भारत से जबरन बाहर भेजना उनकी बेटियों की सुरक्षा और कल्याण को खतरे में डाल सकता है।