कर्नाटक में 'पोमोल 650 पैरासिटामोल' सहित 15 दवाइयों पर लगाया गया प्रतिबंध

कर्नाटक राज्य खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण विभाग ने 15 दवाइयों और कॉस्मेटिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें पैरासिटामोल की टैबलेट 'पोमोल 650' भी शामिल है। विभाग ने मई 2025 में कई दवाइयों के सैंपल टेस्ट किए थे। टेस्ट में फेल होने के बाद एक सर्कुलर जारी कर इन दवाइयों-उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है।

Load More