कर्नाटक में 'भूत-प्रेत भगाने' के नाम पर ओझा ने महिला को 6 घंटों तक पीटा, हुई मौत
शिमोगा (कर्नाटक) में एक महिला ओझा ने 'भूत-प्रेत भगाने' के नाम पर गीताम्मा नामक 55-वर्षीय महिला को करीब 6 घंटे तक पीटा जिससे इसकी मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, गीताम्मा का बेटा उसे 'भूत-प्रेत' से मुक्ति दिलाने के लिए ओझा के पास ले गया था। पुलिस ने गीताम्मा के बेटे, ओझा व उसके पति को गिरफ्तार किया है।