कर्नाटक में कांग्रेस MLA का दावा- 2 से 3 महीने में सीएम बन सकते हैं डीके शिवकुमार
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक एचए इकबाल हुसैन ने दावा किया है कि उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार अगले 2-3 महीने में राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। हुसैन ने कहा, "सबको पता है कि हमारी सरकार किसकी मेहनत से बनी। शिवकुमार की रणनीति और काम को कोई नजरअंदाज़ नहीं कर सकता।" हालांकि, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र ने इसे अफवाह बताया है।