कर्नाटक में बेल मिलने पर 'विजय जुलूस' निकालने वाले गैंगरेप के 5 आरोपी दोबारा भेजे गए जेल
हावेरी (कर्नाटक) में गैंगरेप मामले में ज़मानत पर रिहा हुए 5 आरोपियों को 2 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने ज़मानत मिलने के बाद जेल से अक्किहालुर जाते समय 'विजय जुलूस' निकाला था जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी की गई है। बकौल पुलिस, आरोपियों पर 2024 में एक महिला से गैंगरेप का आरोप है।