कर्नाटक सरकार HAL को कहीं नहीं जाने देगी: स्थानांतरण के सुझाव पर डिप्टी CM शिवकुमार
कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एचएएल के स्थानांतरण को लेकर कहा है, "हमारी सरकार किसी भी कीमत पर उसे (एचएएल) यहां से जाने नहीं देगी।" उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी सरकार ने एचएएल को कर्नाटक को नहीं दिया है।" गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एचएएल को आंध्र प्रदेश में शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया है।