कर्नल कुरैशी ने क्यों कहा 'भारत के संवैधानिक मूल्यों की बहुत प्यारी झलक है हमारी सेना'?

कर्नल सोफिया कुरैशी के मुताबिक, पाकिस्तान का यह दावा झूठ है कि भारत ने मस्जिदों पर हमला किया। उन्होंने कहा, "स्पष्ट करना चाहती हूं कि...भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्यों की एक बहुत प्यारी झलक है।" बकौल कुरैशी, भारत के एस-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर भी गलत है।

Load More