कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार गुजरात में पीएम के रोड शो में हुआ शामिल, उनपर बरसाए फूल
वडोदरा (गुजरात) में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में ऑपरेशन सिंदूर' में सेना के पराक्रम की तस्वीर देश-दुनिया के सामने पेश करने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी शामिल हुआ। इस दौरान उनके परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए। गौरतलब है, इस रोड शो को 'सिंदूर सम्मान यात्रा' नाम दिया गया है।