करीब ₹20 करोड़ के शेयर बायबैक करेगी धामपुर शुगर मिल्स

धामपुर शुगर मिल्स ने मंगलवार को कहा कि वह ₹185 प्रति शेयर की कीमत पर ₹20 करोड़ में 10.81 लाख इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी। कंपनी ने कहा है कि वह 'टेंडर ऑफर प्रोसेस' के ज़रिए आनुपातिक आधार पर यह खरीदारी करेगी। गौरतलब है, इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23-मई है और सभी पात्र शेयरधारक बायबैक ऑफर में हिस्सा ले सकते हैं।

Load More