कर्मचारी के 'टॉक्सिक वर्क कल्चर' के आरोप के बीच Zepto के चीफ एचआर ऑफिसर ने दिया इस्तीफा

'मनीकंट्रोल' के अनुसार, ज़ेप्टो के चीफ एचआर ऑफिसर मार्टिन दिनेश गोमेज़ ने पद से इस्तीफा दे दिया है और वह जल्द ही स्टार्टअप छोड़ देंगे। इस बीच को-फाउंडर व सीईओ आदित पलीचा कथित तौर पर हायरिंग व एचआर के अन्य कामकाज़ देख रहे हैं। इससे पहले कंपनी के एक कर्मचारी ने कहा था, "ज़ेप्टो में टॉक्सिक वर्क कल्चर है।"

Load More