कर्मचारी के कमज़ोर पासवर्ड के कारण हैक हुई UK की 158 साल पुरानी कंपनी, गई 700 लोगों की नौकरी

ब्रिटेन की 158 साल पुरानी ट्रांसपोर्ट कंपनी केएनपी लॉजिस्टिक्स के एक कर्मचारी के कमज़ोर पासवर्ड के कारण कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम में हैकर्स ने सेंध लगाई और डेटा एन्क्रिप्ट कर दिया। कंपनी ने कहा कि हैकर्स को फिरौती नहीं दे सकते इसलिए कंपनी को बंद करना पड़ रहा है। इसके कारण कंपनी के 700 लोगों की नौकरी चली गई है।

Load More