'करण अर्जुन' में सलमान की जगह पहले अजय देवगन थे, फिल्म का नाम भी कायनात था: राकेश

फिल्ममेकर राकेश रोशन से सिंगिंग रिऐलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' में हर्ष लिम्बाचिया ने पूछा कि 'कभी ऐसा हुआ कि कोई ऐक्टर आपकी फिल्म न कर पाया हो' जिस पर उन्होंने अभिनेता अजय देवगन और करीना कपूर का नाम लिया। उन्होंने कहा, "फिल्म 'करण अर्जुन' में सलमान के रोल में पहले अजय थे और तब पिक्चर का नाम कायनात था।"

Load More