करण जौहर ने खुद को 'करियर खराब करने वाला' टैग दिए जाने पर दी प्रतिक्रिया
फिल्ममेकर करण जौहर ने 'करियर खराब करने वाला' टैग मिलने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मैंने किसी का कुछ नहीं किया। मैंने बस अपना काम किया...फैशन सा हो गया है बुराई करने का।" करण ने कहा, "मैंने...कई आउटसाइडर्स को पहला मौका दिया है...उन्हें उनके सपने पूरे करने के लिए प्रोत्साहित किया है लेकिन उसका क्रेडिट कभी नहीं मिलता।"