करवा चौथ पर चांद की पूजा कैसे करें?

जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने कहा है, "करवा चौथ पर व्रती शाम को 16 श्रृंगार कर करवा माता और शिव परिवार की पूजा करें...चांद निकलने के बाद जल में शक्कर, दूध व अक्षत डालकर अर्घ्य दें।" बकौल पंडित, खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए छलनी से चंद्रमा के दर्शन करें फिर पति को छलनी से देखें।

Load More