कल्पतरु ने ₹1,590 करोड़ के IPO के लिए प्राइस बैंड किया तय

रियल्टी डेवलपर कल्पतरु लिमिटेड ने अपने ₹1,590 करोड़ के आईपीओ के लिए ₹387 से ₹414 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 24 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 जून को समाप्त होगा। वहीं, निवेशक एक लॉट में न्यूनतम 36 शेयरों या उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं।

Load More