कल भारत के इन शहरों में दर्ज हुआ सर्वाधिक तापमान, सूची हुई जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज करने वाले शहरों की सूची जारी की है जिसमें शीर्ष पर राजस्थान का श्रीगंगानगर (49.4°C) रहा। राजस्थान के चूरू और हरियाणा के सिरसा में 47.6°C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पंजाब के बठिंडा में 46°C और आगरा (यूपी) व खजुराहो (एमपी) में 45°C अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।