कलावा बांध कमरुल हक बना 'विवेक', यूपी में हिंदू युवती से की शादी; 8 साल बाद ऐसे खुला राज़

लखनऊ में एक महिला का आरोप है कि 8 साल पहले कमरुल हक नामक शख्स ने खुद को 'विवेक' बताकर उससे मंदिर में शादी की। महिला के मुताबिक, वह पूजा करता था, तिलक लगाता था और कलावा बांधता था। बकौल महिला, उसके सालभर घर न आने पर वह उसे ढूंढने हरदोई पहुंची तो वह शादीशुदा निकला और उसके बच्चे हैं।

Load More