कल सर्वदलीय बैठक बुला सकती है केंद्र सरकार, राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता: रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र केंद्र सरकार 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुला सकती है। बकौल रिपोर्ट्स, सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 का सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया है और अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।